Weather Today: गोरखपुर में बाढ़-बारिश ने मचाया कहर, घरों से निकल रहे सांप-बिच्छू | UP Rain Flood
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्वी यूपी में बाढ़ का कहर जारी है. नदियों में आ रहे खतरनाक उतार-चढ़ाव से बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राप्ती अभी खतरे के निशान 74.98 से 81 सेमी ऊपर 75.790 पर बह रही है. गोरखपुर में 55 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित गांव में 99 नाव लगाई गई है. 69,770 दैनिक और 73,535 क्रमिक जनसंख्या प्रभावित है. वहीं 2426.582 हेक्टेयर क्षेत्रफल भी बाढ़ से प्रभावित है. गोरखपुर में सर्वाधिक सदर तहसील में 22 गांव प्रभावित हैं. लोगों की सुविधा के लिए 72 नाव लगाई गई है. सहजनवां में 7 गांव प्रभावित है. वहां 8 नाव लगाई गई है. कैम्पियरगंज में 8 गांव प्रभावित हैं. वहां 7 नाव लगाई गई है. खजनी में 8 गांव प्रभावित हैं. वहां 4 नाव लगाई गई है. चौरीचौरा में 3 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. वहां एक नाव लगाई गई है.