Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Today: उड़ीसा में बाढ़-बारिश का सैलाब , घरों से निकल रहे सांप-बिच्छू | UP Rain Flood
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउड़ीसा के मलकानगिरी में हुए अविश्वसनीय बारिश और बाढ़ के प्रकोप ने प्रदेश के कई हिस्सों में विस्तार से कहर मचाया है। इस समय, उड़ीसा में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी है और कई जगहों पर हालात अत्यधिक खतरनाक हो गए हैं। मलकानगिरी, कोरापुट, कालाहांडी, और नवरंगपुर जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश से सड़कों पर बहुतायत में जल जमाव हो गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।इस बारिश के कारण कुछ इलाकों में खाने की समस्या भी उत्पन्न हो रही है, जहां लोगों को भोजन और आवश्यक सामग्री तक पहुँचाने में मुश्किलें आ रही हैं। साथ ही, जल जमाव से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, और स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।इस अवस्था में, स्थानीय प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं ताकि बारिश से प्रभावित इलाकों में त्वरित मदद पहुँच सके। राहत कार्य में सेना और स्थानीय दलों की मदद भी ली जा रही है ताकि लोगों को बचाव और उपचार में सहायता मिल सके।