Weather Update: तापमान में गिरावट ! राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और शीतलहर की वापसी | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दूसरी तरफ राजधानी में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप कम नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में गणतंत्र दिवस को लेकर पूरा उत्साह है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि समारोह स्थल के पूरे टिकट बिक चुके हैं. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार सुबह मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के कुछ इलाकों मे सुबह से ही शीतलहर का प्रकोप दिखाई देने वाला है. कोहरा जरूर थोड़ा हल्का हो सकता है, लेकिन विजिबिलिटी बिल्कुल साफ नहीं होने वाली है. इसके साथ ही ऊंचाई पर बादल भी छाए रहने वाले हैं. वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, 4 फरवरी तक 2 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने वाले हैं. इससे पहाड़ों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसे में अगर बर्फबारी होती है तो दिल्ली में ठंडी हवाएं चलने वाली है. 15 फरवरी तक सर्दी का असर देखने को मिलेगा. आज इतना रह सकता है तापमान मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम जानकारों के अनुसार, अल नीनो अपने चरम पर दिखाई दे रहा है. इससे मार्च में अचानक लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही जलवायु में परिवर्तन की वजह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है.