Weather Update: Manali में भारी बर्फबारी, सड़कों से लेकर गाड़ियों तक सब कुछ बर्फ से ढका!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
29 Dec 2024 11:47 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए साल के आगमन के साथ ही सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में जबर्दस्त बर्फबारी हो रही है, जिससे ठिठुरन में और इजाफा हुआ है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इस सीजन का सबसे भारी स्नोफॉल हुआ है। बर्फबारी के कारण इन क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ है, और कई जगहों पर सड़कों की आवाजाही ठप हो गई है। ठंड के चलते मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आ गई है, और लोग घरों में कैद हो गए हैं। हालांकि, बर्फबारी के कारण पर्यटकों में उत्साह भी है, जो स्नोफॉल का आनंद लेने के लिए इन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है।