Weather Update News: Jammu Kashmir के इन इलाकों में फिर हुई भयंकर बर्फबारी, जनजीवन बेहाल | Snowfall
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIMD Weather Update: देशभर के कई राज्यों में ठंड के मौसम में बारिश का सितम जारी है. दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने अचानक करवट ली है. 27 दिसंबर को राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने दिन में और बारिश होने का अनुमान जताया है. बारिश के कारण दक्षिण, मध्य और उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश सुबह करीब 2:30 बजे शुरू हुई. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के सुबह 11:30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में शनिवार को गरज और चमक के साथ कई हिस्सों में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में वेधशाला ने 9.1 मिमी बारिश दर्ज की. पालम स्थित वेधशाला ने 8.4 मिमी, लोधी रोड (10.8 मिमी), रिज (9 मिमी), दिल्ली विश्वविद्यालय (11 मिमी) और पूसा (9.5 मिमी) में बारिश दर्ज की.