Weather Update: बद्री-केदार धाम से श्रीनगर तक पहाड़ों पर बर्फ अटैक, कब बदलेगा मौसम?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
29 Dec 2024 09:46 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबद्री-केदार धाम से श्रीनगर तक पहाड़ों पर बर्फ अटैक, कब बदलेगा मौसम? पहाड़ में बर्फबारी.... मैदानी इलाकों में ठंड जिंदगी पर भारी....आज हम जनहित में आपको एक-एक तस्वीर दिखाएंगे... सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं.... धऱती के स्वर्ग श्रीनगर.... जहां छुट्टियों के सीजन में गिर रही बर्फ ने मजे को दोगुना कर दिया है. सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन लगातार सड़कों से बर्फ हटाने का काम कर रहा है.. बर्फबारी का आनंद लेने के साथ ही सावधानी बरतने की भी अपील भी लगातार की जा रही है... अब श्रीनगर से आगे अनंतनाग आपको लेकर चलते हैं... जहां तो मानो कोल्ड कर्फ्यू लगा हुआ है...