Weather Updates: नए साल का जश्न मनाने पहाड़ों पर जाने से पहले ये रिपोर्ट जरूर देखें | ABP News
हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में बर्फबारी के कारण सड़कें बाधित हुई हैं. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि तीन नेशनल हाइवे समेत 226 सड़कें इस वक्त बंद हो गई हैं. हिमाचल में कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर का असर देखा जा रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर कुछ स्थानों पर 10 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक खादराला में 5 सेंटीमीटर, पूह में 2 सेंटीमीटर, सांगला में 1.2 सेंटीमीटर और केलॉन्ग में 1 एक सेंटीमीटर हिमपात हुआ है. लाहौल-स्पीति जिले का टाबू सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि कि अटारी और लेह, कुल्लू जिले में संज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल एवं स्पीति जिले में ग्रैम्फू सहित अन्य जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 226 सड़कें बंद हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार शिमला जिले में अधिकतम 123 सड़कें, लाहौल और स्पीति में 36 और कुल्लू में 25 सड़कें बंद हैं.