Bihar EVM News: क्या राजभवन में वाकई ईवीएम हैकर ठहराए गए? जानिए इसका पूरा सच और सियासत
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार में ईवीएम से जुड़े एक सोशल मीडिया पोस्ट पर...मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। ये पोस्ट आरजेडी के आईटी सेल के हेड ने किया था..जिसके खिलाफ राजभवन ने एफआईआर दर्ज करवा दी है। आरजेडी नेता नितेश कार्तिकेन ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया था कि... राजभवन में कथित तौर पर ईवीएम हैकर्स को ठहराया गया है। राजभवन ने इसे पूरी तरह झूठा बताते हुए...पुलिस एक्शन का सहारा लिया है। पूरे मामले पर राजनीति का पारा भी चढ़ गया है। जब बिहार में सूरज आग बरसा रहा है। जब तपती दोपहरी कुदरत की प्रचंड यातना जैसी लग रही। जब लू की वजह से राज्य में मौत का सिलसिला नहीं थम रहा। जब भीषण गर्मी के बीच...सातवें दौर के मतदान की तैयारियां पूरी करने का जतन हो रहा...ठीक ऐसे वक्त में ईवीएम हैक करने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट ने...सियासत का पारा रॉकेट की रफ्तार से बढ़ा दिया है।