West Bengal: महिला-पुरुष को बुरी तरह पिटने वाले मामले में BJP ने CM Mamata Banerjee को घेरा
West Bengal News: लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) टीएमसी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में हिंसा भड़काने का आरोप लगा रही है. इस बीच रविवार (30 जून) को पश्चिम बंगाल से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स एक महिला और पुरुष को बुरी तरह से पिटाई करता नजर आ रहा था. आरोपी TMC कार्यकर्ता गिरफ्तार बीजेपी आईटी सेल के हैड अमित मालवीय और सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने इस वीडियो को शेयर करते हुए राज्य की ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता तजेमुल हक उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया है. उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा में सालीशी सभा (Kangaroo court) में अवैध संबंध के आरोप में एक युवक और युवती को बुरी तरह से पीटा गया था. जब इस मामले का वीडिया वायरल हुआ तो पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी थी.