Elon Musk के आने के बाद twitter में क्या फेरबदल होने वाले हैं ?
आज एक ऐसी डील हुई है जिसने पूरी दुनिया के कॉरपोरेट वर्ल्ड में सनसनी फैलाई हुई है... हम इलॉन मस्क के Twitter को खरीदने की बात कर रहे हैं... ये कयास तो बहुत पहले से लगाए जा रहे थे, लेकिन डील कल फाइनल हुई... अब सवाल ये है कि Twitter के इलॉन मस्क के हाथ में जाने के बाद क्या होगा ? क्या Twitter के फॉर्मेट से लेकर नियम कायदों तक में कोई बदलाव होगा ? क्या भविष्य में Twitter इस्तेमाल करने के लिए ब्लू टिक वालों को कुछ फीस भी देनी पड़ेगी ? ये सारे सवाल लोगों के दिमाग में घूम रहे हैं.. लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभिव्यक्ति की आजादी यानी फ्री स्पीच का है... जिसका दावा इलॉन मस्क ने किया है.. अभी आपने देखा होगा कि कई बार Twitter अपने नियम कायदों का उल्लंघन बताकर अकाउंट बैन कर देता है... लेकिन इलॉन मस्क का कहना है कि वो फ्री स्पीच के पक्षधर हैं... इसीलिए वो Twitter को खरीद रहे हैं.. लेकिन दुनिया के मन में सवाल ये हैं कि इलॉन मस्क की फ्री स्पीच का मतलब क्या है?