Hathras Stampede: हाथरस में हुए हादसे में साजिश को लेकर क्या बोले BJP प्रवक्ता | Breaking
भोले बाबा... या फिर सूरजपाल सिंह...कई नामों से जाने जाने वाले कथावाचक की... 100 करोड़ से ज्यादा के आश्रम और जमीन। लग्जरी कारों का काफिला। आलीशान आश्रम और कई सेवादार। ये शान-ओ-शौकत है भोले बाबा की... बाबा के कई राज्यों में हजारों भक्त हैं. उस पर बाबा का दावा ये कि.. वो अपने भक्तों से एक पैसे भी दान नहीं लेता... बाबा का साम्राज्य शहर-दर-शहर फैला हुआ है... जिनकी वेश-भूषा देखकर कोई नहीं कह सकता है कि ये बाबा हैं.... 5000 से ज्यादा पिंक वर्दी में जवान और महिला सैनिक, 100 ब्लैक कैट कमांडो...। ये तस्वीरें हैं हाथरस वाले बाबा की सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली आर्मी की... जिनका काम था कार्यक्रम स्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम देना का... सीधे-सीधे कहें तो ये आर्मी बाबा की सुरक्षा करती थी... इतना ही नहीं बाबा की प्राइवेट आर्मी में ब्लैक कमांडो की एक महिला विंग भी है... जो हर समय बाबा को घेरे रहती थी... इन सभी के कमांडर-इन-चीफ बाबा खुद हैं.