Justice Shekhar Yadav के मामले में क्या बोले CM Yogi ?
अपने बयानों को लेकर चर्चा में आये इलाहबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ 55 विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा सचिवालय में महाभियोग प्रस्ताव दिया है. अब राज्यसभा के चेयरमैन तय करेंगे कि इस महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार करना है या नहीं. जिन 55 राज्यसभा सांसदों ने इस महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं वो सांसद इंडिया गठबंधन के तहत आने वाले अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं. अब जबकि यह महाभियोग प्रस्ताव राज्यसभा सचिवालय में दे दिया गया है अगला कदम होगा कि राज्यसभा के अध्यक्ष यह तय करेंगे कि इस महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार करना है या नहीं. प्रस्ताव अगर स्वीकार हुआ तो क्या होगा? राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ अगर प्रस्ताव स्वीकार करते हैं तो फिर इस मामले के लिए एक न्यायिक समिति का गठन किया जाएगा. जिसके सामने जस्टिस शेखर यादव के बयान से जुड़े तमाम तथ्य रखे जाएंगे साथ ही जस्टिस शेखर यादव को भी न्यायिक आयोग के सामने आकर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. इसके बाद समिति अपनी रिपोर्ट राज्यसभा सचिवालय को सौंपेगी और उसके बाद संसद के दोनों सदनों में इस रिपोर्ट को रखा जाएगा. संसद के दोनों सदनों में उस पर चर्चा होगी और संसद में मौजूद सदस्यों की दो तिहाई संख्या के साथ उस प्रस्ताव को पास करना होगा. यह कार्रवाई पूरी होने के बाद ही महाभियोग के जरिए जस्टिस शेखर यादव को उनके पद से हटाया जा सकता है.