Uttarakhand Vidhansabha Satra में UCC डॉफ्ट पेश होने पर क्या बोले मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल? |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
28 Jan 2024 05:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNews: विधान सभा का सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा सत्र 3 दिन चलेगा जिसमें कई बिल पेश किए जाने है लेकिन सबकी नजर यूसीसी यानी यूनिफार्म सिविल कोड पर रहेगी यूसीसी कमेटी का के द्वारा ड्राफ्ट पेश किए जाने को को लेकर सीएम धामी ने कमेटी के 15 दिन और बड़ा दिए थे जब की 5 फरवरी को बजट सत्र शुरू होना है,इसको लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल से एबीपी लाइव ने बात की तो उन्होंने बताया की सत्र में यूसीसी पेश होगा या नहीं इसको लेकर अभी तो कुछ नहीं कह सकते हा अगर कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार कर दिया तो हम उसका अध्यन करने के बाद उसे विधान सभा में पेश करेंगे ये हमारा संकल्प है जिसे हम पूरा करेंगे