UP Police की सख्ती पर Holi से पहले क्या बोली Sambhal की जनता ? । Ramadan
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली और जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रशासन और पुलिस अलर्ट है. इस बीच होली को लेकर खुफिया एजेंसियों के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. सूत्रों के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट में यूपी के कई जिलों में कुछ शरारती तत्व द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश का जा सकती है. इस सूचना के बाद प्रदेश के कई जिलों में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया हैखुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होली पर यूपी के संभल, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बदायूं, बरेली, कानपुर, हरदोई, लखनऊ, प्रतापगढ़, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, अयोध्या, गोरखपुर, गाजीपुर ,बलिया, वाराणसी, चंदौली समेत प्रदेश के 27 जिले संवेदनशील हैं. इस सूचना के बाद पुलिस विभाग भी सतर्क हो गया है. प्रशासन की ओर से बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. संवेदनशील जिलों में मुख्यालय स्तर से केंद्रीय पुलिस बल और 60 कंपनी पीएसी तैनात की गई है. निर्देश दिए गए हैं कि होली के जुलूस मार्गों पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जाए. साथ ही कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में जुमे की नमाज और होली के जुलूस में टकराव की स्थिति ना हो.