Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सर्वे में मिले सबूतों पर वाराणसी की जनता ने क्या माना शिवलिंग या फव्वारा ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाशी की ज्ञानवापी मस्जिद में श्रृंगार गौरी की पूजा के अधिकार को लेकर जो क़ानूनी लड़ाई शुरू हुई थी, आज उसमें एक निर्णायक मोड़ आ गया है...5 दिन और क़रीब 16 घंटे के सर्वे के बाद तैयार दो अलग-अलग रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी गई है...एक सर्वे रिपोर्ट ज्ञानवापी परिसर के बाहर की है जिसे पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने पेश किया है जबकि दूसरी सर्वे रिपोर्ट ज्ञानवापी परिसर के भीतर की है जिसे मौजूदा कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने तैयार किया है...लेकिन इन दोनों ही सर्वे रिपोर्ट में एक बात कॉमन है और वो है ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदू प्रतीकों का मिलना...चाहे दीवारों पर कलाकृतियों की बात हो या तहखाने की दीवार पर सनातन धर्म के निशान...कमल, डमरू, त्रिशूल और शिवलिंग का भी ज़िक्र रिपोर्ट में है...तो क्या ये सभी निशान मंदिर होने की तरफ़ इशारा नहीं करते हैं...