Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sandeep Chaudhary: वरिष्ठ पत्रकार ने दोनो डिप्टी सीएम के मीटिंग में नहीं पहुंचने पर क्या कहा ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलवार लोकसभा चुनाव के नतीजे की समीक्षा कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिम से लेकर पूरब तक अलग-अलग मंडलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पांच कालिदास मार्ग पर लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक थी. इस बैठक में लखनऊ मंडल के आने वाले लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी और रायबरेली जनपद के आने वाले विधायक-सांसद मौजूद थे. इस बैठक से निकलने के बाद विधायकों ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा हुई है. मुख्यमंत्री के सामने सभी ने अपने-अपने मुद्दे रखे, क्या कारण थे कि उनकी सीटें इस चुनाव में कम हुई. वहीं कुछ विधायकों ने अधिकारियों को लेकर के भी अपनी बात रखी कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं, जिस पर मुख्यमंत्री ने करवाई करवाने का आश्वासन दिया है. इस बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद नहीं थे पर बैठक के बाद बाहर निकले विधायकों ने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने किसी कामवश शहर के बाहर हैं पर उनके विधानसभा की समीक्षा हुई जिसमें यह निकल के आया कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान ब्रजेश पाठक को मिले वोटो की अपेक्षा में 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान मिले वोट अधिक है.