1975 Emergency Anniversary: 'आपातकाल' में क्या हुआ...प्रधानमंत्री ने खुद बताया ! | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
25 Jun 2024 11:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिंदुस्तान में इमरजेंसी की आज 50वीं बरसी है...वो काला अध्याय जो देश के इतिहास का एक अमिट हिस्सा बन गया है और हिंदुस्तान की मौजूदा राजनीति का भी...26 जून 1975 को सुबह 8 बजे देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्र के नाम दिए संदेश में आपातकाल लागू होने घोषणा की थी..आर्टिकल 352 के तहत देश में इंटरनल इमरजेंसी लगाई गई थी जिसके मुताबिक...इंदिरा गांधी बिना रोक टोक के कोई भी फैसला ले सकती थीं..मीडिया कुछ भी लिखने के लिए आजाद नहीं था..सरकार कोई भी कानून पास कर सकती थी..अभिव्यक्ति की आजादी वाला आर्टिकल 19 भी खत्म कर दिया गया था। ..गोली भी मार दी जाए तो कोई सवाल नहीं उठा सकता था.