Mukhtar Ansari की सियासी हलके के दौरान ऐसा क्या हुआ की DSP को छोड़नी पड़ी पुलिस की नौकरी? | Breaking
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
30 Mar 2024 10:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्तार अंसारी की सियासी हलके में तूती बोलती थी...पुलिस अधिकारी क्या मंत्री तक उससे खौफ खातेे थे...लेकिन 2004 में वाराणसी में तैनात यूपी एसटीएफ के तत्कालीन डीएसपी शैलेंद्र सिंह एक ऐसे पुलिस अधिकारी थे...जिन्होंने डेयरिंग दिखाई...और मुख्तार के खिलाफ एक्शन लेने की कोशिश की...लेकिन अपने ही महकमे के टॉप ऑफिसर और सरकार का दबाव इतना बढ़ा कि...उन्हें पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देने तक मजबूर होना पड़ा...उनसे खास बातचीत की abp न्यूज़ संवाददाता अभिषेक उपाध्याय ने...