Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा मामले में हो रही जांच में अब तक क्या हुआ ?
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना का मुख्य आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. देश की सबसे सुरक्षित इमारत में घुसपैठ करने का प्लान बनाने वाले ललित झा ने खुद ही पुलिस के सामने आकर सरेंडर कर दिया. मुख्य आरोपी ललित झा दिल्ली के कर्तव्य पथ पुलिस थाने पहुंचा और उसने सरेंडर कर दिया. फिलहाल ललित को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है, जो उससे पूछताछ कर रही है. वह कई राज भी खोल सकता है.
आरोपी ललित झा से गुरुवार (14 दिसंबर) देर रात कई घंटे तक पूछताछ हुई है. 2 डीसीपी और एडिशनल सीपी समेत स्पेशल सेल के कई इंस्पेक्टर्स ने आरोपी से पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ललित झा ने स्पेशल सेल के अधिकारियों को पूरी कहानी बताई है. सूत्रों के मुताबिक, संसद में घुसपैठ के लिए कई महीनों पहले से तैयारी की जा रही थी. संसद में एंट्री के लिए पास जरूरी था, इसलिए वो नहीं मिल पा रहा था. आरोपियों ने अपने दोस्तों में सबसे पूछा था कि पास कौन अरेंज कर सकता है, जिससे संसद के अंदर आराम से एंट्री मिल सके.