Sandeep Chaudhary: दिल्ली के दिल में क्या? वरिष्ठ पत्रकारों से समझिए पूरा विशलेषण
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए 25 मई यानि शनिवार को वोटिंग होगी, जिसके लिए चुनाव प्रचार आज थम चुका है. इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग होनी है. जिसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मेनका गांधी, संबित पात्रा, बीजद संगठन महासचिव प्रणब प्रकाश दास समेत कई दिग्गज चुनावी मुकाबले में देखने को मिलेंगे. जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करके इनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर देगी.दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही आप दिल्ली की 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि, कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, छठवें चरण में 58 लोकसभा सीटों से 889 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.