Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या है पात्रा चॉल केस जानिए पूरी जानकारी । Patra Chawl Scam
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित साप्ताहिक लेख ‘रोखठोक' में कहा, ''विद्रोही समूह को यह कहना बंद करना चाहिए कि उन्होंने इसलिए पाला बदला क्योंकि शिवसेना ने हिंदुत्व को छोड़ दिया था. हिंदुत्व को बेवजह बदनाम क्यों कर रहे हैं? ईमानदारी दिखाते हुए कहिए कि सभी प्रवर्तन निदेशालय से खुद को बचाने के लिए भागे थे.'' राउत ने दावा किया कि शिवसेना के नेता अर्जुन खोतकर ने ईमानदारी पूर्वक स्वीकार किया है कि वह दबाव में थे और यही कारण था कि वह विद्रोही गुट में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ईडी ने शिवसेना सांसद भावना गवली के करीबी सहयोगी रईस खान को गिरफ्तार किया लेकिन शिवसेना के खिलाफ गवली के विद्रोह करते ही खान को छोड़ दिया गया और गवली की जब्त संपत्ति पर से रोक हटा ली गई.