PM Modi Varanasi Visit: '2 लड़कों' की जोड़ी का जवाब क्या है ? | Akhilesh Yadav | Rahul Gandhi
24 के नतीजों का ही असर है कि जो राहुल गांधी 5 साल पहले चुनाव लड़ने केरल के वायनाड चले गए थे, उन्होंने इस बार वायनाड से जीत के बाद भी रायबरेली का ही सांसद बने रहने का फ़ैसला किया...ये फ़ैसला इसलिए क्योंकि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है...यूपी के नतीजों का असर है कि अब कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ 2027 का चुनाव मिलकर लड़ने की बात कर रही है... उधर नतीजों के बाद आज पीएम मोदी भी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं...और वाराणसी से ही पीएम मोदी किसानों की सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने वाले हैं...लेकिन अयोध्या के बाद यूपी में जिस सीट के नतीजे ने सबसे ज़्यादा चौंकाया तो वो वाराणसी का ही है... इस बार बीजेपी वाराणसी में 10 लाख के अंतर से जीत की बात कह रही थी लेकिन पीएम सिर्फ़ डेढ़ लाख वोट से ही जीते...पिछले तीन चुनावों में ये सबसे कम मार्जिन है...राहुल गांधी ने तो अभी कुछ दिन पहले ये दावा भी कर दिया था कि अगर प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो पीएम मोदी 2-3 लाख वोट से हार जाते...आज की बहस यूपी की अहमियत और पीएम मोदी के काशी दौरे के संदेश