गुजरात की सांस्कृतिक और खेल की राजधानी वडोदरा की जनता का क्या है मूड ? | Gujarat Election
ABP News Bureau
Updated at:
17 Nov 2022 07:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात का चुनावी मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज की टीम गुजरात की धरती पर है । अब तक आपने अहमदाबाद में स्वामी नारायण मंदिर, भद्रकाली मंदिर , खेड़ा के रणछोड़ मंदिर से चुनाव का धर्म कनेक्शन समझा तो अहमदाबाद में खादी, आइसक्रीम और दूध की राजधानी आणंद से कर्म का चुनावी कनेक्शन जाना है । अब एबीपी न्यूज की टीम वडोदरा की तरफ जा रही है जो गुजरात की सांस्कृतिक और खेल की राजधानी के नाम से मशहूर है ।