Bangladesh में 105 लोगों की मौत का कारण क्या..किसने भड़काई हिंसा?
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ हो रहा विरोध-प्रदर्शन लगातार हिंसक होता जा रहा है. अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पूरे देश में कर्फ्यू लगाने और सेना तैनात करने का फैसला किया है. शेख हसीना के प्रेस सचिव नईमुल इस्लाम खान ने शुक्रवार (19 जुलाई 2024) को बीबीसी बांग्ला को बताया कि कर्फ्यू के बारे में आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी. वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस ने छात्रों के नेतृत्व में हो प्रदर्शनों पर कार्रवाई की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कुछ इलाकों में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. एक स्थानीय पत्रकार ने बताया कि राजधानी ढाका में छत से कई जगहों पर आग की लपटें और कई जगहों पर आसमान में धुआं उठते देखा गया. प्रदर्शनों के बीच टेलिकम्यूनिकेशन सर्विसेज भी बाधित हुआ है. कई न्यूज चैनल भी बंद हो गए हैं.