Bihar Elections से पहले Amit Shah के बिहार दौरे का क्या है महत्व? RJD नेता Shakti Yadav ने बताया
एबीपी न्यूज़ टीवी
Updated at:
29 Mar 2025 04:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHindi News: Bihar Elections से पहले Amit Shah के बिहार दौरे का क्या है महत्व? RJD नेता Shakti Yadav ने बताया आने वाले बिहार इलेक्शन 2025 को लेकर गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे जब इस पर रज्ड के नेता शक्ति यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा 'बिहार की आवाम भ्रष्टाचार से निकलना चाहती है, यहाँ कानून व्यवस्था से लोग उब चुके है, बिहार में मिंडलेस गवर्नमेंट चल रहा है गृह मंत्री अमित शाह सिर्फ दौरे पर नहीं आ रहे है बल्कि सत्ता हस्तांतरण की पूरी तैयारी कर ली गयी है'