कितने प्रतिशत लोगों ने कहा कि Manish Sisodia BJP की CALL का खुलासा करें देखिए सर्वे । C-VOTER
ABP News Bureau
Updated at:
23 Aug 2022 07:51 PM (IST)
मनीष सिसोदिया के सीबीआई जांच में घिरने के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच बड़ी सियासी जंग छिड़ी हुई है...आम आदमी पार्टी ने इसे 2024 की चुनावी जंग करार दिया है..लेकिन इस पूरे झगड़े पर आम जनता क्या सोचती है? जो वोटर हैं, वो इस पूरे खेल को किस तरह से देख और समझ रहे हैं...यही जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने देश का मूड भांपने की कोशिश की.