Uniform Civil Code लागू होने पर क्या क्या बदलेगा? ग्राफिक्स से समझिए | ABP News
ABP News पर देश का पहला यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल Exclusive सामने आया. बिल में सभी तरह के तलाक खत्म। केवल ज्यूडीशियल तलाक ही मान्य होगा। तलाक-ए-अहसन और तलाक-ए-हसन पर भी रोक लगेगी। लिव इन रिलेशनशिप को डिक्लेअर न करने पर सजा का प्रावधान। लिव इन रिलेशनशिप डिक्लरेशन वैधानिक जरूरत होगी। मां-बाप को भी जाएगी सूचना। बहुविवाह, निकाल हलाला और इद्दत पर रोक. लड़कियों की शादी की आयु बढ़ाई जाएगी ताकि वे विवाह से पहले ग्रेजुएट हो सकें। शादी का अनिवार्य रजिस्ट्रेशन होगा। बगैर रजिस्ट्रेशन किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नही मिलेगा। ग्राम स्तर पर भी शादी के रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी। पति-पत्नी दोनो को तलाक के समान आधार उपलब्ध होंगे। तलाक का जो ग्राउंड पति के लिए लागू होगा, वही पत्री के लिए भी लागू होगा। फिलहाल पर्सनल लॉ के तहत पति और पत्नी के पास तलाक के अलग अलग ग्राउंड हैं।