अग्निवीरों के 4 साल पूरे होने के बाद क्या होगा अंजाम देखिए Exclusive Report
ABP News Bureau
Updated at:
20 Jun 2022 09:14 PM (IST)
कोई भी बड़ा सुधार शुरु में लोगों को पसंद नहीं आ सकता है लेकिन वक्त गुजरने के साथ वो फायदेमंद साबित होता है ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में एक कार्यक्रम के दौरान कही...अग्निपथ विवाद को लेकर इशारों-इशारों में पीएम मोदी ने नौजवानों को संदेश दिया है...अब इसका दूसरा पहलू ये है कि नौजवानों को ये सुधार अपने हित का क्यों नहीं लग रहा है तो इसके पीछे है बेरोजगारी का वो दंश जिससे देश का नौजवान हर दिन रुबरु हो रहा है....अग्निपथ योजना की 4 साल की मियाद उसे डरा रही है और सवाल पैदा कर रही है कि कहीं 4 बाद वो फिर वहीं न खड़ा हो जाएं जहां आज हैं..देखिए हमारी एक्सक्लुसिव रिपोर्ट