शुक्रवार वाली साजिश का पर्दाफाश. हिंसा का नया हथियार : Whatsapp !
ABP News Bureau
Updated at:
14 Jun 2022 08:30 PM (IST)
शुक्रवार यानि जुमे के दिन हिंदुस्तान के अलग-अलग कोनों में नमाज के बाद हिंसा और उपद्रव हुआ। हिंसा की इन तस्वीरों को देखकर जो सवाल परेशान करता है वो ये कि अचानक हजारों की भीड़ पत्थर फेंकना कैसे शुरू कर देती है.. ऐसा क्या होता है कि पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारियों के समझाने और अपील करने के बावजूद स्थिति नियंत्रण के बाहर चली जाती है। दरअसल ये उपद्रव सिर्फ किसी विवाद की प्रतिक्रिया नहीं होती बल्कि ये हिंसा की साजिश का हिस्सा होती है और हिंसा का प्लेटफॉर्म बनने का काम करता है वॉट्सऐप। भारत की बात में आज देखिए हिंसा के नए हथियार का वॉट्सऐप पर हमारी ये रिपोर्ट।