जब Rahul Gandhi के लिए संसद में Akhilesh Yadav ने अकेले संसद में Anurag Thakur को घेरा..हुई महाभारत
Parliament Session: संसद में हलवे पर हर गुजरते दिन के साथ राजनीति तेज होती जा रही है. लोकसभा में इस मुद्दे पर हंगामा जारी है. बता दें कि इसकी शुरुआत सोमवार (29 जुलाई) को तब हुई जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथ में एक पोस्टर दिखा. हालांकि, राहुल गांधी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ये पोस्टर दिखाने की अनुमति नहीं दी. राहुल गांधी ने हाथ में जो पोस्टर लिया हुआ था वो हलवा सेरेमनी का था. राहुल गांधी ने कहा, 'हलवा सेरेमनी के दौरान एक भी आदिवासी, ओबीसी या दलित अफसर नहीं दिख रहा.' केंद्र पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप तो हलवा खा रहे है लेकिन बाकी देश के लोगों को ये नहीं मिल रहा. बस यहीं से हलवे पर राजनीति शुरू हो गई. अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने मंगलवार (30 जुलाई) को राहुल गांधी के वार पर पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने पूछा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि हलवा किसको मिला? राहुल जी बताइए, जीप घोटाले, बोफोर्स घोटाले, देवास-एंट्रिक्स घोटाले, नेशनल हेराल्ड, सबमरीन, अगस्ता वेस्टलैंड, 2G स्कैम घोटाले, कॉमनवेल्थ घोटाले, कोयला घोटाले, वाल्मीकि योजना, चारा घोटाले और यूरिया स्कैम का हलवा किसने खाया.' इस दौरान बीजेपी सांसद पीछे से कहते रहे 'कांग्रेस ने' अनुराग ठाकुर ने पूछा कि राहुल गांधी जी हलवा मीठा था या फीका था?