Amit Shah ने Sharad Pawar को बताया 'भ्रष्टाचार का सरगना' तो Supriya Sule ने किया करारा पलटवार
Amit Shah Hits Out INDIA Alliance: बीजेपी के महाराष्ट्र अधिवेशन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर एक साथ हमला किया. एक तरफ जहां उन्होंने शरद पवार को राजनीतिक भ्रष्टाचार का सरगना करार दिया तो उद्धव ठाकरे को औरंगजेब का फैन बताया. वहीं, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी का घमंड भी चूर-चूर हो जाएगा. उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, “देश की सुरक्षा को औरंगजेब फैन क्लब सुनिश्चित नहीं कर सकती. उद्धव ठाकरे औरंगजेब फैन क्लब के नेता हैं. उद्धव ठाकरे पीएफआई समर्थकों के गोद में बैठे हैं, जाकिर नाईक को मैसेंजर ऑफ पीस कहने वालों के समर्थकों के गोद में बैठे हैं. उद्धव ठाकरे को शर्म आनी चाहिए.” ‘शरद पवार राजनीतिक भ्रष्टाचार के सरगना’ अमित शाह ने शरद पवार पर हमला करते हुए कहा, “पवार साहब नए नए इल्यूजन खड़े कर रहे हैं. जब जब भाजपा सरकार महाराष्ट्र में आती है, मराठा को आरक्षण प्राप्त होता है. जब जब शऱद पवार की सरकार आती है मराठा आरक्षण समाप्त हो जाता है. शरद पवार भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना हैं. राजनीति में भ्रष्टाचार को संगठनात्मक रूप देने का काम किया है शरद पवार ने. ये भ्रम फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

