जब बीच डिबेट इंटरनेट खोल देने लगे तर्क तो Chitra की एक बात सुन सब रह गए दंग । Rana Sanga Controversy | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
25 Mar 2025 06:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले कई हफ़्तों से लगातार इतिहास के पन्ने पलटे जा रहे हैं. पहले समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने औरंगज़ेब का गुणगान किया...उसको लेकर देश भर में विवाद हुआ...फिर संभल के मेले के बहाने इतिहास के पन्नों में सालार मसूद ग़ाज़ी को भी तलाशा गया...और अब मेवाड़ के राजा राणा सांगा तक बात पहुंच गई है जिनको संसद के भीतर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने गद्दार बताया. रामजी लाल सुमन के इस बयान के ख़िलाफ़ देश के अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं...राजस्थान से यूपी-बिहार तक इस बयान का विरोध किया जा रहा है...करणी सेना ने समाजवादी सांसद को धमकी भी दी है...दूसरी तरफ़ इस पर राजनीति भी हो रही है...