धरती पर कब वापस आएंगी सुनीता विसियम्स? | Sunita Williams
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
24 Aug 2024 11:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App5 जून को उड़ान भरने वाली सुनीता की 13 जून को धरती पर वापसी करनी थी... लेकिन तारीख बदलती गई... दिन से रात...रात से दिन हुआ.... लौटने की नई-नई कई तारीखें दी गई लेकिन सुनीता विलियम्स अभी तक नहीं लौट पाईं... आगे कब लौटेंगी उसका समय अभी तक तय नहीं हो पाया है... तो आगे का अपडेट क्या है? अब सुनीता विलियम्स को वापस कैसे लाया जाएगा?
नासा ने 22 अगस्त को एक अपडेट जारी करके बताया कि उसके और बोइंग के एक्सपर्ट्स, ISS से एस्ट्रोनॉट्स की वापसी को लेकर डाटा का एनालिसिस कर रहे हैं...ये एनालिसिस आज यानि 24 अगस्त को पूरा होने वाला है... ऐसे में ये नहीं बताया जा सकता कि सुनीता और विलमोर को स्टारलाइनर से वापस लाया जाएगा या नहीं।