GYANVAPI पर जारी सियासत के बीच कब मिलेगा पर्मानेंट समाधान ?
ABP News Bureau | 21 May 2022 09:08 PM (IST)
वाराणसी के अस्सी घाट पर चल रहे ABP NEWS के खास शो जिसमें घाट पर मौजूद जनता और पार्टियों के नेताओं से बातचीत की गई जिसमें कई मुद्दे उछाले गए चाहे वो कि ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान जो मिला है वो फव्वारा है या शिवलिंग, इसके अलावा भी पूछा गया कि जब मुस्लिम भाइयों के पता था कि वहां पर कुछ है तो वजू क्यो किया जा रहा था , इसके अलावा ज्ञानवापी से जुड़े कई सवालों पर हुई चर्चा. देखिए स्पेशल रिपोर्ट