BJP को हुई Rahul Gandhi के विदेश दौरे से दिक्कत तो Congress को चुभा गुजरात में BJP का जश्न
Rahul Gandhi: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर मचे राजनीतिक बवाल के बीच बीजेपी ने सोमवार (30 दिसंबर, 2024) को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला किया. बीजेपी का कहना है कि एक तरफ पूरा देश शोक में डूबा हुआ है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी नए साल की पार्टी मनाने के लिए वियतनाम चले गए. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "पूरा देश प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है और राहुल गांधी नए साल की पार्टी मनाने के लिए विदेश चले गए हैं, जबकि पूरे देश में सात दिनों का शोक है. कांग्रेस को डॉ. मनमोहन सिंह की कोई परवाह ही नहीं है. उन्होंने उनके जिंदा रहते हुए उनका अपमान किया और उन्हें गाली दी और वे अभी भी ऐसा कर रहे हैं. कल कोई भी उनकी अस्थियां लेने नहीं गया. कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने से भी इनकार कर दिया. यह उनका असली चेहरा है."