Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई के इस हाल का जिम्मेदार कौन ? | Mumbai Heavy Rainfall Update | Ghanti Bajao
मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई और भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. एक सिविक अधिकारी ने कहा कि अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. बताते चलें कि सिर्फ मुंबई नहीं पूरे महाराष्ट्र में बारिश से बुरा हाल है. कई जिलों में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पिंगलाई नदी में आए उफान ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले के निचले इलाकों में तबाही मचा दी है. नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी घुस गया है. जानकारी के मुताबिक अमरावती में नंदगांव में कमर तक पानी नजर आ रहा है. वहीं महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में निर्मला नदी में आई बाढ़ ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. निर्मला नदी में आई बाढ़ से 27 गांवों का संपर्क आपस में टूट गया है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में तो भोगावती नदी सड़क पर बने पुल के ऊपर से बह रही है. कोल्हापुर में NDRF की टीमों को लगा दिया गया है, इसके साथ ही रत्नागिरी, पालघर और पनवेल में भी भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. देखिए abp news के खास शो Ghanti Bajao में.