NEET Paper Leak Updates: कौन है संजीव मुखिया? जिस पर लगे पेपर लीक के आरोप | Sanjeev Mukhiya
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
22 Jun 2024 10:20 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNEET Paper Leak Updates: कौन है संजीव मुखिया? जिस पर लगे पेपर लीक के आरोप | Sanjeev Mukhiya, NEET परीक्षा का पेपरलीक हुआ या नहीं ? अगर हुआ...तो कितने गुनहगार हैं? किस तरह से पेपरलीक को अंजाम दिया गया? आखिर चीटिंग का सिकंदर कौन है? इन सवालों के जवाब की तलाश में जांच एजेंसियां हर एक तथ्य को खंगाल रही हैं...अलग-्अलग राज्यों में हुई गिरफ्तारी का कुल आंकड़ा 29 तक पहुंच गया है...इधर बिहार में जारी जांच का दायरा राज्य की सीमाओं से निकलकर झारखंड तक पहुंच गया है. जिसके तार चीटिंग के नालंदा मॉड्यूल से जुड़े हैं.