चंदौली में हुई हत्या का गुनहगार कौन?, पुलिस पर क्यों लगा हत्या का आरोप ?
ABP Ganga
Updated at:
02 May 2022 10:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंदौली की घटना के बाद यूपी पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस घटना में गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस पर आरोप है कि उसने दो बहनों के साथ मारपीट की जिसके कारण एक बड़ी बहन की मौत हो गई. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और एफआईआर दर्ज की गई. वहीं एक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया.बता दें कि मामला चंदौली के मनराजपुर गांव का है. आरोप है कि दबिश देने गई पुलिस ने कथित गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटियों को बुरी तरह पीटा. पुलिस की मारपीट से कन्हैया यादव की एक बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा सैयद राजा थाने के प्रभारी आरोपी उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है.