मुस्लिमों को मुख्यधारा से दूर कौन रखना चाहता है ? । Madarsa Politics
ABP News Bureau
Updated at:
01 Sep 2022 07:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश के बहुत बड़े रिफॉर्मर राजा राम मोहन राय ने भी मदरसे से ही पढ़ाई की थी - लेकिन क्या उनकी सोच - आज की मदरसा छाप कहलाई जाने वाली सोच बनी.... नहीं बनी... वो बदलाव के दूत बने उन्होंने समाज और देश को दिशा दिखाई... लेकिन आज क्या हो रहा है... खबर है कि असम में अब तक तीन मदरसों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है क्योंकि सरकार को पता चला है कि उनका सीधा रिश्ता अल कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गिरोह से है। यूपी में क्या हो रहा है यूपी सरकार ने बहुत सारा वक्त दिया मदरसों को कि वो ऑलाइन पोर्टल पर अपनी जानकारी साझा कर दें... 16 हजार 808 मदरसों ने अपनी जानकारी फीड कर दी... लेकिन 2300 मदरसों ने बार बार वक्त दिए जाने के बावजूद अपनी जानकारी जमा नहीं करवाई।