UP में कौन लेगा हार की जिम्मेदारी..केशव प्रसाद मौर्य के बयान ने बढ़ाई राज्य में टेंशन | BJP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव में बीजेपी को इस बार उस तरह से सफलता नहीं मिली है जिसकी उम्मीद की जा रही थी । और सबसे बड़ा झटका बीजेपी को यूपी से ही मिला ।लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में से 37 सीट अकेले समाजवादी पार्टी ने जीत ली । बीजेपी को 33 सीट मिली । एसपी की सहयोगी कांग्रेस को 6 सीट । जबकि बीजेपी की सहयोगी आरएलडी 2 और अपना दल 1 सीट पर जीती । आजाद समाज पार्टी को भी 1 सीट मिली । और इस तरह से यूपी में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन गई । लोकसभा चुनाव के नतीजों में मिली हार बीजेपी के छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता को सूई की तरह चुभ रही है । रविवार को लखनऊ में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें केशव ने संगठन और सरकार में बड़े छोटे का फर्क बताया तो सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं के अति आत्मविश्वास को हार की वजह बता दिया