महाराष्ट्र के सियासी संग्राम में हनुमान किसकी चढ़ाएंगे 'बली' । HUNKAR
महाराष्ट्र की सियासत हनुमान जी के इर्द-गिर्द घूम रही है...पहले हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उद्धव सरकार को घेरा...लेकिन नवनीत राणा की गिरफ़्तारी के बाद अब बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने हैं...देवेंद्र फडणवीस सवाल पूछ रहे हैं कि हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं पढ़ेंगे तो क्या पाकिस्तान में पढ़ेंगे.दूसरी तरफ़ उद्धव ठाकरे ने हनुमान चालीसा पर उठ रहे तमाम सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें मंदिरों में सिटी बजाने वाला हिंदू नहीं चाहिए बल्कि गदाधारी हिंदू चाहिए...अगर दादागीरी करके हनुमान चालीसा पढ़ने आओगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे...शिवसेना ये भी कहती है कि हनुमान चालीसा पढ़ना है तो घर के अंदर पढ़ो या मंदिर में...लेकिन बीजेपी अपने आरोपों पर कायम है...आरोप लगा रही है कि जब सड़क पर नमाज़ पढ़ने की बात होती है तो कोई आवाज़ नहीं उठाता लेकिन हनुमान चालीसा को इजाज़त नहीं मिलती...इस मामले में अल्पसंख्यकों को लगातार रियायत दी जाती है...तो क्या हनुमान चालीसा के बहाने बीजेपी उद्धव के हिंदुत्व को कमतर बनाने में लगी है...सवाल ये भी है कि हनुमान पर दंगल से किसका होगा मंगल.