हिंदू-मुसलमान के बीच दरार से किसके पूरे होंगे अरमान?
ABP News Bureau
Updated at:
10 Jul 2022 11:27 PM (IST)
उदयपुर में 28 जून को कन्हैया लाल की बर्बर तरीके से हत्या हुई- दो सिरफिरों ने कन्हैयालाल का सिर कलम कर दिया। जांच आगे बढ़ी तो उदयपुर में कन्हैयालाल के मर्डर के तार अजमेर की उस रैली से जुड़ रहे हैं जिसमें खुलेआम सिर तन से जुदा करने के नारे लगे। आज हम इसी पर करेंगे बड़ी बहस ख्वाजा के अजमेर को कौन कर रहा है बदनाम- आखिर सर तन से जुदा करने जैसे नारों पर कब लगेगी लगाम