किसकी होगी Shivsena की लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई । Uddhav Vs Shinde
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में सरकार तो बन गई लेकिन सत्ता का संग्राम लगातार चल रहा है.. हांलाकि इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि 5 अगस्त को शिंदे कैबिनेट का विस्तार होगा.. लेकिन विधायकों की अयोग्यता पर सवाल समेत शिवसेना किसकी वाला सवाल भी दूसरी तरफ़ बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर बुधवार को सुनवाई शुरू हुई। एक तरफ़ जहां उद्धव ठाकरे गुट की ओर से दलील पेश करते हुए वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि आज भी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे हैं... एकनाथ शिंदे को नई पार्टी बनानी होगी, या किसी अन्य पार्टी के साथ विलय करना होगा... तो दूसरी तरफ़ एकनाथ शिंदे के पक्ष ने उद्धव के दावे को गलत बताकर कहा- एक नेता पूरी पार्टी नहीं। महाराष्ट्र में छिड़ी वर्चस्व की इस लड़ाई में उद्धव vS शिंदे का घमासान लगातार गहराता जा रहा है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाी जारी रहेगी।