(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Election: कांग्रेस या BJP किसकी बनेगी सरकार, Hisar की जनता ने बता दिया | ABP News | Breaking
फिरोज़ शाह तुगलक ने साल 1354 में हिसार नगर की स्थापना की... इसी जगह से आज हम हरियाणा चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे... मुद्दे कई हैं... अमेरिका में राहुल का आरक्षण वाला बयान....डीलर और दामाद... अमित शाह का खर्ची-पर्ची वाला बयान... लेकिन सबसे बड़ी चर्चा हरियाणा चुनाव में हिजबुल्लाह की एंट्री की है...आज सोनीपत में बीजेपी के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों से सवाल पूछा कि...इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को मार दिया तो जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती कह रही हैं कि वो दुखी हैं... महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला, राहुल गांधी...बताएं कि जब आतंकी हिंदू जवानों को मारते हैं तब आप दुखी होते हैं कि नहीं होते हैं... इस बयान ने हरियाणा की चुनावी माहौल को गरम कर दिया है... वहीं वोटिंग से 6 दिन पहले बाबा राम रहीम की भी एंट्री चुकी हैं... बाबा राम रहीम ने 20 दिन के लिए परोल मांगी है... सवाल है... कि चुनाव से पहले बाबा राम रहीम को जेल से बाहर क्यों आना है... मकसद क्या है... कहीं इस परोल की डिमांड का कनेक्शन सियासी तो नहीं... डेरा सच्चा सौदा से किसी की चुनावी सौदेबाजी तो नहीं हुई है.