Ghatkopar hoarding collapse मामले में करवाई को लेकर रेलवे और BMC क्यों नहीं दे रहा जवाब? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
26 Jun 2024 01:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: घाटकोपर होर्डिंग हादसे को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है... मौत की आंधी में 17 लोगों की जान गंवानी पड़ी...लेकिन अब दुर्घटना को लेकर हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है... कंपनी के मालिक भावेश भिंडे को गिरफ्तार तो कर लिया गया है, लेकिन होर्डिंग लगाने की इजाजत देने वाले बीएमसी और अन्य विभाग के अधिकारियों पर ना तो अबतक कोई जवाबदेही तय हुई है और ना ही उनपर अभी तक गाज गिरी है...RTI कार्यकर्ता अनिल गलगली ने RTI के जरिए घाटकोपर होर्डिंग हादसे मामले में अबतक बीएमसी और जीआरपी के अधिकारियों के खिलाफ क्या करवाई की गई है इस सवाल का जवाब जानने के लिए बीएमसी और GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) से जानकारी माँगी थी.