पीएम आवास योजना के घर से गरीब बे'घर' क्यों ? । GHANTI BAJAO
अगर आपसे कोई मकान का वादा करे, आपको कागज़ पर लिखित में इसका अप्रूवल भी दे दे और वो भी खुद सरकार लेकिन फिर भी आप अपने आशियाने का सपना ही देखते रह जाएं क्योंकि आपके हिस्से तो आए हैं सिर्फ़ ईंट, सीमेंट और कच्चे अधूरे बने मकान तो आप किसके पास जाएंगे? जी हां, छत्तीसगढ़ के रहने वाले ऐसे लाखों गरीब-मजबूर लोग हैं जिन्हें इस मुसीबत से गुज़रना पड़ रहा है। बारिश के इस मौसम में मार दोहरी है क्योंकि पीएम आवास योजना में स्वीकृत हुए ढेरों मकान ऐसे हैं जो ज़मीन पर या तो खड़े ही नहीं हैं और हैं तो टपकती छतों के साथ। और इनके अंदर रहने को मजबूर हो गए हैं वहां के लोग। दूसरी तरफ़ भूपेश बघेल की सरकार और केंद्र में अपने-अपने दावों के साथ टकराव है जबकि पिस रहा है एक मजबूर इंसान। तो आज आपको घंटी बजानी है छत्तीसगढ़ सरकार की जिसने पीएम आवास योजना का मजाक बना दिया है। तो देखिए ये रिपोर्ट और 8422840000 पर मिस्ड कॉल दीजिए।