PM MODI-MACRON की मुलाकात के इंतजार में क्यों हैं BIDEN
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमास्टरस्ट्रोक की शुरुआत इस वक्त की ग्लोबल अपडेट से, यूरोप दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर पहले ही फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे हैं, जहां वो फ्रांस ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे, पीएंम मोदी का फ्रांस दौरा कुछ ही घंटों का है, इसके बावजूद उनके इस दौरे पर अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक हर देश की नजर लगी हुई है, पूरी दुनिया इस दौरे से एक नई रोशनी की उम्मीद लगाए बैठी है। ये उम्मीद है 70 दिनों से मची तबाही के खात्मे की, यानी रूस और यूक्रेन की जंग पर विराम लगने की, दरअसल पीएम मोदी के तीन दिन के यूरोप दौरे में रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा ही सबसे ज्यादा छाया हुआ है। लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से उनकी मुलाकात जंग को लेकर सबसे अहम मानी जा रही है। क्योंकि इसी मुलाकात से युद्ध विराम की मजबूत नींव पड़ने की संभावना है और ये उम्मीद अमेरिका और यूरोप के उन देशों कोे भी है, जो पुतिन के खिलाफ खड़े हैं...आखिर क्यों पीएम मोदी को दुनिया शांतिदूत मानने के लिए मजबूर हुई और पीएम मोदी क्यों इस जंग पर ब्रेक लगाने के लिए सबसे मजबूत नेता माने जा रहे हैं, ये समझिए हमारी इस रिपोर्ट से