Imran Khan को अचानक क्यों याद आया बांग्लादेश ? । Political Crisis In Pakistan
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वक्त पूरे देश में गुजरात और हिमाचल की चर्चा चल रही है....चलनी भी चाहिए...चुनाव सर पर हैं...लेकिन हमारी नज़र बाक़ी हलचल पर भी है...गुजरात और हिमाचल का साप्ताहिक सर्वे आपके सामने होगा....लेकिन अभी ख़बर पाकिस्तान की लेनी है....हालात ठीक नहीं हैं....इमरान पर हमला होने के बाद पाकिस्तान की सेना, ISI और शहबाज शरीफ सरकार एक तरफ और इमरान और वहां की अवाम एक तरफ...और दोनों के बीच में Uncertainity की एक गहरी खाई है...वहां के हालात देखने के बाद एक ही सवाल ज़हन में उठता है कि क्या पाकिस्तान एक बार फिर टूटने वाला है? और ये सवाल सिर्फ हम नहीं उठा रहे हैं....ये सवाल ख़ुद पाकिस्तान की सत्ता...वहां की फौज...वहां के स्टैबलिशमेंट से भिड़ रहे इमरान खान उठा रहे हैं। 1971 में तो 4585 किलोमीटर दूर बांग्लादेश से डोर टूटी थी....इस बार टूट की कगार पर एक नहीं बल्कि तीन-तीन इलाके तैयार बैठे हैं....बलूचिस्तान, ख़ैबरपख्तूनख्वाह और सिंध... हो सकता है आपको हमारी इस बात पर यकीन न हो रहा हो तो पाकिस्तान के भीतर से उठ रही उन आवाज़ों को सुन लीजिए...आज डिबेट में पाकिस्तान से उठ रही हर वो आवाज़ मेहमान के तौर पर आपके सामने होगी....