Jinping ने Biden को धमकी क्यों दी ? । G20 Summit । China Over Usa
ABP News Bureau
Updated at:
14 Nov 2022 10:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका और चीन के राष्ट्रपतियों ने एक bilateral मीटिंग की... मकसद था अमन की राह तलाशना... लेकिन बैठक में ताइवान के मसले पर तनातनी हो गई... न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक... जिनपिंग ने बाइडेन से साफ कह दिया कि ताइवान का मसला अमेरिका-चीन के रिश्ते में पहली रेड लाइन है... जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए... बाइडेन ने भी इस बैठक में उत्तर कोरिया का मसला उठाया और कहा कि अगर चीन उत्तर कोरिया के वेपन्स प्रोग्राम पर रोक नहीं लगा पाया... तो अमेरिका एशिया में सिक्योरिटी के इंतज़ाम बढ़ाएगा...