बच्चों को क्यों लगती है जानलेवा गेम की लत ? जानिए एक्सपर्ट की राय
लखनऊ (Lucknow) में एक नाबालिग बेटे ने पब जी (PUBG) ना खेलने देने को लेकर अपनी ही मां की हत्या कर दी. यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद अब सवाल खड़ा होने लगे हैं कि जिस पब जी गेम पर केंद्र सरकार के द्वारा रोक लगाई जा चुकी थी आखिरकार बच्चे अभी भी उस पब जी (PUBG) गेम को कैसे खेल पा रहे हैं? यह साल अब सबको परेशान करने लगा है कि कैसे एक बैन हो जुकी PUBG गेम बच्चों तक आसानी से पहुंच रही है. इसी सवाल का जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज़ की टीम ने साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल से बात की और यह जानने की कोशिश की कैसे यह जानलेवा बन चुकी गेम बच्चों तक पहुंच रही है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल ने बताया की सरकार ने भले ही पब जी को बैन कर दिया हो लेकिन किसी भी ऐप का नाम बदलकर चलाना बहुत ही आसान है और इस मामले में वही किया गया है. विस्तार से जानने के लिए देखिए ABP News का ये वीडियो.